मंडी : किसी भी आपदा के समय आम जन मानस आपदा से निपटने के लिए समर्थ बने व आपदा के समय कम से कम नुक्सान हो इसी उद्देश्य के चलते जिला में जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसका विधिवत रूप से समापन मंडी के सेरी मंच से एक जागरूकता रैली को रवाना कर हुआ। इस रैली को मंडी जिला के अतिरिक्त उपायुक्त अशुतोष गर्ग ने हरी झंडी दिखाई। जागरूकता रैली सेरी मंच से चोहट्टा बाजार होते हुए पूरे मंडी शहर में निकली गई और लोगों को नारों और स्लोगनों के माध्यम से अपदा प्रबन्धन के बारे में जागरूक किया। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि समर्थ 2019 अभियान के तहत पूरे प्रदेश के साथ साथ जिला मंडी में भी 11 अक्तूबर से आपदा प्रबंधन व भूकम्प से होने वाले नुकसान को कम करने और आपदा के समय सचेत रहने के बार में लोगों को जागरूक करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा अभियान चलाया गया। उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत जिला मुख्यालय के साथ-साथ समस्त उपमण्डलों में भी स्कूली बच्चों तथा व्यपार मण्डलों व स्वयंसेवी संगठनों के माध्यम से लोगों को जागरूक करने के लिए जागरूकता कार्यक्रम व रैलियाँ आयोजित की गई। इसके अतिरिक्त सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सहयोग से चलाए गए फोक मीडिया जन जागरूकता अभियान के तहत विभिन्न कार्यक्रमों द्वारा लोगों को प्राकृतिक आपदा के समय सुरक्षा उपायों के बारे में जागरूक किया गया। फॉक मीडिया के कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक, गीत व संगीत के माध्यम से लोगों को आपदा के समय सुरक्षित स्थान पर जाने व आपदा के न्यूनीकरण बारे जागरूक किया। इसके साथ ही सार्वजनिक स्थानों पर बेनर व पोस्टर लगाकर व आपदा प्रबंधन प्रचार सामग्री वितरित कर भी लोगो को जागृक किया गया। उन्होंने कहा कि आपदा भूकम्प की हो या किसी अन्य प्रकार की हो यदि लोग जागरूक होंगे तो आपदा से होने वाले जान व माल के नुकसान को कम किया जा सकता है और इसी उद्देश्य से यह अभियान चलाया गया है। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी श्रवण मांटा, उपमंडलाधिकारी सदर निवेदिता नेगी, कार्यकारी जिला राजस्व अधिकारी जसपाल, जिला रेडक्रॉस सोसाईटी के सचिव ओम प्रकाश भाटिया सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों व व्यापार मण्डल के प्रतिनिधी मौजूद रहे।