मंडी:समग्र शिक्षा व एक भारत श्रेष्ठ भारत के तहत डाइट मंडी में शनिवार को जिला स्तरीय एक दिवसीय कला उत्सव 2019 मनाया गया जिसमें 6 जोन से लगभग 60 स्कूली बच्चों ने भाग लिया। इस उत्सव का शुभारंभ बल्ह के विधायक इंद्र सिंह गांधी ने दीप प्रज्जवलित करके किया। इस जिला स्तरीय प्रतियोगिता के दौरान जिला के 21 ब्लाकों के 6 जोनों के स्कूली बच्चों ने विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं में अपना बेहतर प्रदर्शन करने का प्रयास किया। विधायक ने इस मौके पर बच्चों को बधाई दी और कहा कि एक भारत श्रेष्ठ भारत सरकार का अहम प्रयास है व इसके लिए केन्द्र व प्रदेश की भाजपा सरकार ने धन का प्रावधान किया है। इस मौके पर विधायक ने विजेता रहे प्रतिभागियों को नकद ईनाम भी वितरित किए। इस अवसर पर जिला प्ररियोजना अधिकारी बलबीर भारद्वाज ने जानकारी देते हुए बताया िकइस सरकार का एक बेहतर प्रयास है जिससे स्कूलों में छुपी हुई प्रतिभाओं को उजागर करने के लिए एक मंच प्रदान किया जा रहा है। इससे साथ ही उन्होने प्रसन्नता जाहिर करते हुए बताया कि इस बार का राज्य स्तरीय कला उत्सव भी मंडी में ही आयोजित किया जाएगा। उन्होने बताया कि इस जिला स्तरीय कार्यक्रम में कला उत्सव 2019 का केंद्र बिंदु किसी भी पारंपरिक शास्त्रीय लोक समकालीन कला रूपों शैलियों से संबंधित है। प्रतियोगिता में संगीत, संगीत वाद्य वादन, नृत्य और चित्रकला शामिल रहे। इन प्रतियोगिताओं में 9वीं से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस उत्सव में जज के रूप में डाइट से सरिता शर्मा, वीरेंद्र, मीना ठाकुर और राजेश कुमार, संगीत सदन से ईशा डोगरा और अमन कुमार अंतर्राष्ट्रीय चित्रकार निर्णायक मंडल में सम्मिलित रहेे। जिला स्तरीय इस कला उत्सव में प्रथम स्तर पर आने वाले बच्चे राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए जाएंगे और राज्य स्तर पर प्रथम आने वाले बच्चे राष्ट्रीय स्तर पर आगे जाएंगे।