मंडी: दिल्ली में वकीलों व पुलिस के बीच चल रहे विवाद ने तूल पकड़ लिया है। सोमवार को मंडी जिला बार एसोसिएशन ने दिल्ली बार एसोसिएशन को समर्थन देते हुए अदालती कार्यवाही का बहिष्कार कर दिया। दिल्ली बार एसोसिएशन के समर्थन में मंडी में वकीलों ने शहर में रैली निकाली और जोरदार नारेबाजी की। वकीलों का कहना है कि दिल्ली में पुलिस ने कुछ वकीलों पर हमला किया और उनकी गाड़ियों को तोड़ा है जिसे किसी भी लिहाज से बर्दाशत नहीं किया जा सकता। दिल्ली पुलिस को गलत ठहराते हुए बार एसोसिएशन जिला मंडी के प्रधान दिनेश शर्मा ने बताया कि दिल्ली पुलिस ने दिल्ली बार एसोसिएशन के कुछ सदस्यों पर हमला किया और बिना किसी सूचना गोलियां भी दागी। इसके खिलाफ बार एसोसिएशन ऑफ इंडिया के आहवान पर आज अदालती कार्यवाही का बहिष्कार किया गया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस ने हिटलर वाला रवैया अपनाया हुआ है। इन्होंने मांग की है कि केंद्र सरकार लॉयर्स प्रोटेक्शन एक्ट को तुरंत प्रभाव से लागू करे जिससे वकीलों पर दिनदिहाड़े हो रहे हमलों पर अंकुश लगाया जा सके। बार एसोसिएशन ने हाईकोर्ट से आग्रह है कि कोर्ट परिसर में सीसीटीवी कैमरा स्थापित किए जाएं ताकि वकीलों पर हमला करने वाले और कामकाज बाधित करने वालों शिकंजा कसा जा सके।