सियाचिन में सोमबार को बर्फीले तूफान के कारण कारण भारती सेना 3 पंजाब रेजिमेंट के चार जवान शहीद हो गए थे जिन में से एक हिमाचल की सीमा के साथ पड़ते हाजीपुर ब्लॉक के अधीन आते गांव सेदो नौशहरा का 22 बर्षीय नौजवान सिपाही डिम्पल कुमार भी एक था जिसका बाद दुपहर करीव चार बजे पैतृक गांव सेदो नौशहरा में पर्थिव शरीर पंहुचा यहाँ भरी नाम आखो से गांव और क्षेत्र के लोगो ने शहीद के नाम के जयकारे लगे और भारत माता की जय गोश के नरो से पूरा गांव गूंज उठा,, जिला सिविल प्रसाशन और 3 पंजाब रेजिमेंट की मौजूगी राजकीय सामान के साथ शहीद की आत्म रसमे पूरी की गई शहीद के छोटे भाई हरविंदर कुमार ने अपने भाई को मुख्य अग्नि दी इस मोके पर जिला सिविल प्रसाशन के इलावा मुकेरिया से विधयाक इंदु बाला,संगत सिंह गिलजियां डीसी होशियारपुर ईशा कालिया, एसएसपी होशियारपुर गौरव गर्ग व हरविंदर सिंह रंधवा जिला सैनिक भलाई अधिकारी मौजूद थी।
वही जिला सैनिक भलाई अधिकारी होशियारपुर हरविंदर सिंह रंधवा ने बताया की पंजाब सरकार की तरफ से शहीद के परिवार को हर सहायता दी जाएगी वही उनोने बताया की अभी 5 लाख का एसगरेशिया का चेक पंजाब सरकार की तरफ से 5 लाख रुपए पलट ख़रीदे के लिए और परिवार में से एक व्यक्ति को नौकरी दी जाएगी।
वही पंजाब सरकार की तरफ से शहीद को श्रद्धांजि देने पहुंचे विधयाक संगत सिह गिलजियां ने यहाँ परिवार के साथ दुःख परगट किया वही उनोने कहा की पंजाब सरकार की तरफ से हर सम्भव मदद परिवार की जाएगी।
वही हकला विधयाक मुकेरिया इंदु बाला ने यहाँ परिवार के साथ दुःख प्रगट किया वही शहीद परिवार को पंजाब सरकार की तरफ से पूरी मदद देने की बात केहि।