आईजीएमसी में शीघ्र होगी डिजिटल एंजियोग्राफी
कैंसर अस्पताल की नई ईमारत का कार्य भी हुआ अवार्ड
शिमला : हिमाचल प्रदेश विधानसभा के मॉनसून सत्र में चौथे दिन प्रश्नकाल के दौरान कसुम्पटी के विधायक के सवाल पर स्वास्थ्य मंत्री ने जानकारी दी कि शिमला के आईजीएमसी अस्पताल में शीघ्र ही डिजिटल एंजियोग्राफी शुरु कर दी जाएगी, जबकि यहां कैंसर अस्पताल की नई ईमारत का कार्य भी अवार्ड कर िदिया गया है।
शुक्रवार को सत्र की कार्यवाही के दौरान कसुम्पटी के कांग्रेस विधायक अनिरुद्ध सिंह ने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री से पूछा कि हिमाचल के सबसे बड़े अस्पताल आईजीएमसी में सरकार डिजिटल एंजियोग्राफी मशीन लगा रही है। यदि हां तो कब तक लगा दी जाएगी और आईजीएमसी में कैंसर अस्पताल की ईमारत कब तक बनकर तैयार हो जाएगी।
इसके जवाब में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री विपिन परमार ने बताया कि आईजीएमसी में डिजिटल एंजियोग्राफी मशीन जून में आ चुकी है। इसका अधिकतर काम हो चुका है जबकि इलेक्टि़रीकल वर्क प्रगति पर है। जैसे ही इसका कार्य पूरा हो जाएगा आईजीएमसी की नई ओपीडी में ये शुरू कर दी जाएगी। इसके अलावा उन्होंने बताया िकि कैंसर अस्पताल की नई ईमारत का काम भी एमएस तेनज़िंग कंस्ट्रक्शन को अवार्ड कर दिया गया है, जिसका कार्य प्रगति पर है। मंत्री ने कहा िकि आईजीएमसी में जल्द ही आधुनिक मशीनरी से मरीज़ों का ईलाज होगा।
--