सोलन में बिकने वाला दूध ,प्रोटीन पाउडर और मल्टीविटामीन कैप्सूल की गुणवत्ता पर प्रश्न चिन्ह लग चुके हैं | क्योंकि सोलन में सप्लाई होने वाले दूध में कीड़े पाए गए हैं | यह वह दूध है जो शहर वासी गाड़ियों के माध्यम से शहर के विभिन्न इलाकों में खरीदते हैं | वहीँ दूसरी और विभिन्न कम्पनियों के प्रोटीन , मल्टीविटामीन कैप्सूल जो बाज़ारों में बिक रहे थे वह मिस ब्रांडेड पाए गए हैं | स्वास्थ्य विभाग ने इस के लीगल सैम्पल ले लिए है l और कंडाघाट लैबोरटरी में भेजे हैं | जिस पर जांच की जा रही है |
अधिक जानकारी देते हुए स्वास्थ्य विभाग के सहायक आयुक्त एल.डी. ठाकुर ने बताया कि विभाग को काफी दिनों से दूध और प्रोटीन पाउडर को लेकर काफी शिकायतें मिल रही थी जिसके आधार पर उन्होंने मौके पर सैम्पल भरे जिस में पाया गया कि दूध में कीड़े है और कई कम्पनियों के प्रोटीन पाउडर और विटामीन के कैप्सूल मिस ब्रांडेड है जिनके लीगल सैम्पल ले लिए गए है सैंपल भरकर सी.टी.एल. कंडाघाट भेजे जा चुके हैं। रिपोर्ट आने पर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।