हमीरपुर से मसियाना नाल्टी संपर्क मार्ग की हालत करीब एक साल से दयनीय बनी हुई है । आलम ऐसा है कि मिलखी पैट्रोल पंप से निकलते ही सडक पर गडडो की भरमार है जिस कारण वाहन चालको ंको परेशानी झेलनी पडती है। कई जगहो ंपर इतने बडे गडडे बने हुए है कि दो पहिया वाहन चालक तो कई बार दुर्घटना ग्रस्त हो चुके है। बार बार लोगों के सबंधित विभाग को अवगत करवाने के बावजूद भी सडक की मरम्मत नहीं की जा रही है।
हमीरपुर :बता दे कि गत एक साल पहले डुग्घा पुल के निर्माण के चलते पूरे शहर का यातायात बाईपास से होकर गुजरता रहा है जिस कारण हाउसिंग बोर्ड कालोनी से होते हुए आने वाले इस मार्ग पर रोजाना हजारों वाहनों की आवाजाही रही है । यही कारण है कि इस मार्ग की हालत एक साल से कच्ची सडक जैसी बन गई है लेकिन मरम्मत के नाम परकुछ नहीं होने के कारण अब सडक खस्ता हाल बन चुकी है। कुछ ऐसा ही हाल सडक के आगे चलकर बजूरी, मसियाना से होते हुए मार्ग भी अपनी दुदर्शा पर आंसू बहा रहा है लेकिन जिला प्रशासन के कांन पर जूं तक नहीं रेंग रही है जिस कारण रोजाना आवाजाही करने वाले वाहन चालकों को भारी समस्या से जूझना पड रहा है।
स्थानीय लोगो ंका कहना है कि सडक की हालत करीब एक साल से दयनीय बनी हुई है लेकिन आज दिन तक कोई मरम्मत नहीं होने कारण समस्या पैदा हो गई है। उन्होंने बताया कि सडक पर पैच वर्क तक नहीं किया गया है जिसके चलते वाहन चलाना जोखिम भरा बना हुआ है। उन्होंने मांग करते हुए कहाकि इस मार्ग की जल्द मरम्मत की जाए।