हमीरपुर : राम अयोध्या मंदिर में कोर्ट के फैसलें पर विधायक नरेन्द्र ठाकुर ने कहा कि जो फैसला कोर्ट ने लिया है उसका हम स्वागत करते हैंक्योंकि ये मसला काफी दिनों से चल जिसका कि आज सही तरीके से हल हो गया है। जो कोर्ट का फैसंला आया है वो सभी देशवासियों को मान्य हो और हम सभी मिलकर इसका सम्मान करेगें।उन्होनें कहा कि अब ये संभव हो गया है कि राम मंदिर अब एक भव्य मंदिर बनेगा और सभी को ये फैसला मजुर होना चाहिए ।