हमीरपुर: दिल्ली में तीस हजारी कोर्ट के बाहर पार्किंग को लेकर पुलिस और एडवोकेट में मारपीट को लेकर पूरे देश भर में वकीलों ने एक दिन के लिए काम का बहिष्कार किया है। जिसके चलते हमीरपुर जिला न्यायिक परिसर में भी सभी वकीलों ने अपना काम काज ठप्प रखते हुए दिल्ली में तीस हजारी कोर्ट के मामले को लेकर समर्थन जताया है। हमीरपुर न्यायिक परिसर के बाहर वकीलों ने मामलों की पैरवी से लेकर अन्य कामों से दिन भर किनारा रखा है।
हिप्र बार काउसिंल मैंबर रोहित शर्मा ने दिल्ली में हुई घटना की कडी निंदा करते हुए कहा कि वकीलों के उपर किया गया हमला लोकतंत्र के उपर हमला है। उन्होंने बताया कि बार काउसिंल इंडिया की पूरे देश केलिए एक दिन की हडताल के चलते ही कामकाज ठप्प किया गया है। शर्मा ने कहा कि मामले में शुरूआत पुलिस के द्वारा की गई है और इस मामले में वकील पूरी तरह से निष्पक्षता से जांच की मांग कर रहे है।
वहीं हमीरपुर बार काउसिंल के उपाध्यक्ष अमित शर्मा ने बताया कि दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट में पुलिस की बर्बरता के चलते वकील कामकाज को ठप्प रखकर दिल्ली के वकीलों का समर्थन जता रहे है।
गौरतलब है कि दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट के बाहर वकीलों और पुलिस के बीच पार्किंग स्थल में हुई मारपीट के बाद पुलिस के द्वारा किए गए लाठीचार्ज पर वकीलों ने कडा ऐतराज जताया है इसी के चलते आज पूरे देश भर में वकीलों ने कामकाज का बहिष्कार कर अपना रोष प्रकट किया है।