हमीरपुर:धर्मशाला में हो रही इवेंस्टर मीट को लेकर बयानबाजी चरम पर है और इसी कडी में वरिष्ठ कांग्रेसी एवं पूर्व विधायक कुलदीप पठानिया ने सवाल उठाए है। पठानिया ने साफ तौर पर कहा है कि इवेंस्टर मीट के बहाने बीजेपी बाहरी लोगों को हिमाचल की जमीन बेचने की फिराक है और धारा 118 को दरकिनार करने की साजिश है। उन्होंने कहा कि इवेंस्टर मीट के लिए पूर्व सीएम धूमल और अनुराग ठाकुर केा नहीं बुलाने के चलते प्रदेश में बीजेपी और सरकार दो हिस्सों में बंट गई है चाहे बीजेपी के नेता इस को नजर अंदाज कर बयान दे रहे है।
बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सती के बयान पर पलटवार करते हुए कुलदीप पठानिया ने कहा कि कांग्रेस ने अपने कार्यकाल में प्रदेश में उद्योग लगवाए है और प्रदेश केनालागढ, बददी, सोलन और उना में उद्योग लगे हुए है। उन्हेांने कहा कि बीजेंपी का काम झूठ बोलना है और बीजेपी के नेता भी झूठ बोलने में माहिर है। उन्होंने कहा कि इंवेस्टर मीट का कांग्रेस विरोध नहीं करत ी है और बीजेपी पिछली बीजेपी सरकार के समय में भी सोलन में दस यूनिवसिर्टियों को बेचा गया था और अब कांगडा की जमीन को इवेंस्टर मीट के बहाने बेचने की तैयारी की जा रही है।