हमीरपुर शहर से हजारों टन कूडे को नगर परिषद के कूडा संयत्र बजूरी में इस्तेमाल किए जाने की बजाए खुले में जलाया जा रहा है। जिस कारण बजूरी के आसपास के गांवों के लोगांे का जीवन नरक बना हुआ है। इसी समस्या को लेकर दगनेडी गांव के सभी गांववासियों ने आज उपायुक्त के माध्यम सेे प्रधानमंत्री को ज्ञापन सौंपा। बहीं महिलाओं ने मुख्यमंत्री के हमीरपुर दौरे के दौरान घेराब की चेतावनी दी।
आपको बता दें कि चैनल ने पिछले कुछ दिनों से कूडा संयत्र के बाहर खुले में कूडे को जलाया जाने से पूरा वातावरण दूषित होने की खबर को प्रमुखता से दिखया था और अब समस्या से दुखी गांववासियों ने एनजीटी के पास मुकदमा करने और मुख्यमंत्री के घेराव तक की बात कही है।
रीता शास्त्री ने बताया कि इस समस्या के बारे में कई बार हमीरपुर उपायुक्त को अवगत करवाया गया है लेकिन समस्या जैसी की तैसी बनी हुई है जिसके चलते आज उन्होंने उपायुक्त के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन सौंपा और कहा कि अगर अब भी इस समस्या को हल नहीं किया गया तो एनजीटी के पास मुकदमा दर्ज करवाएंगे।
रूको देवी ने कहा कि अगर अब भी इस समस्या को हल नहीं किया गया तो वे धरना प्रदर्शन करेंगे और हमीरपुर दौरे के दौरान इस समस्या को लेकर मुख्यमंत्री का घेराब भी करंेगे। उन्होंने बताया कि कूडा संयत्र से इतनी बदबू आती है कि वहां से निकलना भी मुश्किल हो जाता है और पशुओं के लिए चारा लाने में भी दिक्कतें पेश आती हैं
उन्होंने सरकार से गुहार लगाई है कि जल्द से जल्द कूडा संयत्र को यहां से हटाकर कहीं और शिफट किया जाए।