सरकाघाट की गाहर पंचायत में देव आस्था के नाम पर क्रूरता का शिकार 81 वर्षीय बुजुर्ग राजदेई से मिलने के लिए नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री हमीरपुर में मिलने के लिए पहुंचे। हमीरपुर के वार्ड नंबर दो में अपनी बेटी के यहां पीडित बुजुर्ग राजदेई से मिलकर मुकेश अग्निहोत्री ने न्याय दिलाने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर बुजुर्ग पीडिता के साथ बेटी भी फूट फूट कर रोती नजर आई और न्याय की गुहार लगाने लगी! नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने मंडी जिला में बुजुर्ग के साथ घटी घटना पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पर जमकर निशाना साधा और कहा कि मुख्यमंत्री को तुरंत इस घटना के बाद संज्ञान लेते हुए आरोपियों पर कार्रवाई करनी चाहिए थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ है जिससे देवभूमि के नाम से जानने वाला प्रदेश शर्मशार हुआ है। अग्निहोत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के गृह जिला में ऐसी घटना घटी है और इस कृत्य के लिए सीधे सीधे सरकार जिम्मेदार है क्योंकि सरकार को देखना चाहिए कि कानून व्यवस्था कैसी है। उन्होंने कहा कि गांव में घटना को मिल बैठ कर निपटाया जा सकता थालेकिन ऐसा नहीं करके सरकार की कानून व्यवस्था की भी पोल खुली है।