नगर निगम शिमला में गवर्नमेंट टू सिटीज़न सेवा शुरु, मुख्यमंत्री ने किया उदघाटन,
शिमला : मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शिमला में गवर्नमेंट टू सिटीज़न सेवा का शुभारम्भ किया। इन तीन ऑनलाइन सेवाओं में गारबेज चार्जिज कलैक्शन एप्लीकेशन, ऑनलाइन बिल्डिंग प्लानिंग एप्लीकेशन और रैन्ट व लीज़ एप्लीकेशन शामिल हैं। इनके माध्यम से नगर निगम में 11 सेवाएं ऑनलाइन उपलब्ध होंगी। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इसका उद्देश्य सरकार की कार्यप्रणाली में पारदर्शिता, अधिक दक्षता, निष्पक्षता और लोगों को बेहतर सेवाएं प्रदान करना है। इनके माध्यम से ऑनलाइन भुगतान प्रणाली की सुविधा सुनिश्चित होंगी, जिससे लोगों को नगर निगम के कार्यालय के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। इस सुविधा से नागरिक अपने भुगतान के सम्बन्ध में भी जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।