सोलन में जल्द खिलाड़ियों को इंडोर स्टेडियम की सुविधा मिल सकती है | क्योंकि लोकनिर्माण विभाग ने इस के निर्माण से जुड़ी सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली है | जिसके चलते सोलन के खिलाड़ियों को बेहद आधुनिक सुविधाएं एक ही छत के नीचे मिलेगी | आप को जानकारी हैरानी होगी कि अभी तक सोलन जिला में खेल विभाग का कोई भी अपना मैदान नहीं है | यही कारण है कि सोलन के खिलाड़ियों की प्रतिभा पूर्ण रूप से निखर कर पूरी तरह से सामने नहीं आ रही हैं | मैदान के अभाव से खिलाड़ियों की प्रतिभा यूँ ही दम तोड़ रही है | इंडोर स्टेडियम के बनने से खिलाड़ियों को बेहद फायदा मिलेगा जहाँ वह बिना किसी रोक टोक और बिना किसी मौसम के प्रभाव के वह अभ्यास कर पाएंगे |
अधिक जानकारी देते हुए लोकनिर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता अरविंदर शर्मा ने बताया कि खेल विभाग द्वारा करीबन दो करोड़ रूपये की अग्रिम राशि उनके विभाग में इंडोर स्टेडियम के निर्माण के लिए जमा करवाई गई थी | जो बेहद कम थी क्योंकि यह राशि काफी वर्ष पहले जमा करवाई गई थी अब क्योंकि की निर्माण लागत बढ़ गई है इस लिए विभाग द्वारा और राशि लोकनिर्माण विभाग को दी जानी थी | जिसके लिए विभाग और प्रदेश सरकार को सूचित कर दिया गया है और बाकी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है | टेंडर प्रक्रिया को आरम्भ कर दिया गया है | राशि की स्वीकृति आते ही कार्य को आरम्भ कर दिया जाएगा |