कांग्रेस से गंगूराम मुसाफिर ने किया नामाकंन, पार्टी अध्यक्ष कुलदीप राठौर भी रहे साथ
जिला सिरमौर में पच्छाद उपचुनाव के लिए कांग्रेस के उम्मीदवार गंगूराम मुसाफिर ने सोमवार को एसडीएम राजगढ़ के समक्ष अपना नामाकंन पत्र दाखिल कर दिया है। इस दौरान उनके साथ कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर भी रहे, जबकि अन्य नेताओं ने भी मुसाफिर को समर्थन दिया। नामाकंन से पहले गंगुराम मुसाफिर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ जुलूस की शक्ल में बाजार से होते हुए एसडीएम कार्यालय तक पहुंचे और वहां पार्टी वर्कर की नारेबाजी के बीच उन्होंने अंदर जाकर नामाकंन पत्र भरा। इसके बाद इन्होंने कांग्रेस चुनाव कार्यालय आकर प्रदेशाध्यक्ष सहित स्थानीय कार्यकर्ताओं से बैठक करके आगामी प्रचार की रणनीति पर चर्चा की। इस मौके पर कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठोर ने पच्छाद में पार्टी की जीत का दावा किया। साथ ही यह भी कहा कि इन उपचुनाव में कांग्रेस पच्छाद ही नहीं धर्मशाला सीट पर भी जीत हासिल करेगी।
इसके अलावा पच्छाद सीट से पवन तोमर व सुरेंद्र पाल छिंदा ने भी नामाकंन पत्र भरे हैं।