चिंतपूर्णी नए बस स्टैंड पर मंगलवार को पूर्व परिवहन मंत्री जी एस बाली की नींव पट्टिका वाली दीवार गिर गई।उक्त घटना मंगलवार सुबह सात बजे की है जब ऊना डिपो की चिंतपूर्णी होशियारपुर रुट की बस अड्डे में बैक हो रही थी तो बस बैक होते हुए पट्टिका वाली दीवार के साथ जा टकराई जिससे दीवार का उक्त हिस्सा गिर गया और साथ ही इस दीवार के पीछे खड़ी एक्टिवा स्कूटरी भी इसकी चपेट में आ गई और दीवार के मलबे के नीचे दब गई।जिससे स्कूटरी मालिक की पूरी स्कूटरी कंडम हो गई गई है।स्कूटरी मालिक राजेन्द्र सिंह उर्फ राजू निवासी भंजाल जो कि बस स्टेंड में ही ढाबे का काम करता है ने बताया कि उसने अपनी स्कूटरी बस स्टैंड में खड़ी की हुई थी तभी एच आर टी सी की बस होशियारपुर काउंटर पर बैक हो रही थी कि अचानक पूर्व मंत्री की नीवं पट्टिका वाली दीवार से टकरा गई।और उसकी खड़ी स्कूटी भी दीवार के मलबे के नीचे दब गई।हालांकि घटना के पता चलते ही बस अड्डा इंचार्ज सुरेंद्र शर्मा मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली।उधर स्कूटरी मालिक ने अपनी स्कूटरी के हुए नुकसान की भरपाई की मांग की है।लेकिन देखने वाली बात ये है कि नीवं पट्टिका वाली दीवार इतनी कमजोर थी कि बस की मामूली टक्कर से गिर गई।उधर बस अड्डा इंचार्ज सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि घटना का उन्हें पता चला था और बस के ड्राइवर से स्कूटरी मालिक को उचित मुआवजा देने की बात की गई है।बस अड्डा इंचार्ज ने बताया कि चिंतपूर्णी बस अड्डे में लोग अवैध पार्किंग करते हैं और जब कोई हादसा हो जाता है तो उसका दोष एच आर टी सी के चालकों को देते हैं।इन्होंने कहा कि शीघ्र ही अवैध पार्किंग को लेकर जिनमें चौपहिया वाहन व दोपहिया वाहन शामिल हैं।इसको लेकर बस स्टैंड में बैनर लगाए जाएंगे।और आगे से ऐसी घटना होती है तो उसकी जिम्मेवारी खुद वाहन मालिक की होगी।