मनाली के समीप जगतसुख गांव में लगी आग
कुल्लू : कुल्लू जिला में उमंंडल मनाली के जगतसुख गांव में बीती रात अचानक भयानक आग लग गई। आग की सूचना मिलते ही ग्रामीण घटना स्थल की ओर भागे, लेकिन देखते ही देखते यहां आग ने एक घर को अपने आगोश में ले लिया। बाद में अग्निश्मन विभाग के कर्मी भी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से आग को काबू किया। यहां एक घर में आग लगने से पड़ोस के घरो को भी नुकसान पहुंचा है। अग्निशमन केंद्र मनाली के प्रभारी प्रेम सिंह ने बताया कि आग से प्रभावित घर शफी मुहम्मद का है, जो घटना के समय शफी वहांं नहींं था, लेकिन उसका कामगार वहांं रह रहा था।