धर्मशाला में प्रबुद्ध मतदाता, नहीं देंगे जाति, वर्ग के नाम पर वोट, बोले पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार
पूर्व मुख्यमंत्री एवं सांसद शांता कुमार ने कहा कि धर्मशाला में बुद्धिजीवी बसते हैं और प्रबुद्ध मतदाता हैं इसलिए जाति व वर्ग के आधार पर वोट नहीं डालेंगे। उन्होंने धर्मशाला से भाजपा प्रत्याशी विशाल नेहरिया के पक्ष में योल के पीरु सिंह चैक और राम नगर में सभाएं करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि यहां त्रिकोणीय मुकाबले की बातें महज अफवाहें हैं। लोकसभा चुनाव में भी धर्मशाला और जिला कांगड़ा की जनता ने जातिवाद व वर्गवाद को नकारकर बीजेपी को जीत दिलाई थी। उनके राजनीतिक उत्तराधिकारी को लेकर पूछे गए प्रश्न के उत्तर में शांता ने कहा कि राजनीति मेरी अथवा मेरे परिवार की जागीर नहीं है। शांता कुमार ने कहा कि देश मे विपक्ष होना बहुत जरूरी है और कांग्रेस राष्ट्रीय पार्टी होने के नाते एक अच्छा विकल्प थी लेकिन आज वह नेता विहीन है। जिस अध्यक्ष से कांग्रेस ने उम्मीद लगा रखी थी वह चुनाव में हार के बाद त्यागपत्र देकर पीछे हट गए।