मंडी को इंडस्ट्रियल हब बनाने के प्रयास, बोले उघोग मंत्री,
सुंदरनगर : उधोग एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री विक्रम सिंह ठाकुर ने कहा कि जिला मंडी को इंडस्ट्रियल हब बनाने के लिए सरकार प्रयास कर रही है। सुंदरनगर में मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि नवंबर के दौरान प्रदेश में इन्वेस्टर मीट का आयोजन हो रहा है। इसमें मंडी जिला के विभिन्न क्षेत्रों में उद्योग लगाने की संभावनाएं तलाशी जाएंगी। मंत्री ने यह भी कहा कि जिला मंडी में पर्यटन को लेकर विकास करने की काफी संभावनाएं हैं, जिसके लिए विभिन्न पर्यटन स्थलों को प्रमोट किया जाएगा।