जिला स्तर पर जेबीटी काउंसलिंग से परेशान हो रहे हैं दिव्यांग अभ्यर्थी,,,
शिक्षा विभगग की ओर से जेबीटी शिक्षकों के खाली पदों को भरने के लिए बैच वाइज चल रही भर्ती प्रक्रिया से दिव्यांग अभ्यर्थी परेशान हो गए हैं। यह काउंसलिंग जिला स्तर पर करवाई जा रही, जिससे इन्हें कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में दिव्यांग अभ्यर्थियों ने सरकार व शिक्षा विभाग से एक जगह पर ही काउसलिंग करवाने की मांग की है। दिव्यांग अभ्यर्थी सुनील तोमर का कहना है की जेबीटी की काउसलिंग स्टेट कैडर पर होनी थी और इसे एक जगह करवाया जाना चाहिए ताकि इस वर्ग को परेशानी न उठानी पड़े। उन्होंने यह भी कहा की सरकार ने चार पर्तिशत कोटा भी नहीं दिया है और न ही बैक लाॅग को भरा जा रहा है।