त्रिगर्त कांगड़ा घाटी उत्सव-2019 का कार्यक्रम पालपुर में अयोजित, पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व सांसद शांता कुमार ने मुख्यातिथि के रूप की शिरकत, कार्यंक्रम में क्षेत्र के कवियो और कलाकारो ने बढ़ चड़ कर लिया भाग, त्रिगर्त कांगड़ा घाटी उत्सव-2019 का समापन प्रधानमंत्री के समक्ष एक नृत्य नाटीका प्रस्तूत कर किया जाएगा - त्रिलोक सूर्यवंशी
भाषा एवं संस्कृति विभाग, ज़िला प्रशासन कांगड़ा तथा भाषा संस्कृति कला अकादमी के संयुक्त तत्त्वावधान में पहली से आठ नवंबर तक जिला कांगड़ा के विभिन्न क्षेत्रों में आयोजित किए जा रहे त्रिगर्त कांगड़ा घाटी उत्सव-2019 के कार्यक्रमों की श्रृंखला में आज पालमपुर कार्यक्रम आयोजित किया गया । इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व सांसद शांता कुमार ने मुख्यातिथि के रूप कार्यक्रम में शिरकत की । इस मौके पर कवि गोष्ठी , कलाकारो द्वारा संस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तूत किए गए और स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए ।
इस मौके पर भाषा एवं संस्कृति विभाग सहायक निदेशक त्रिलोक सूर्यवंशी ने कहा कि गत वर्ष की भांति इस वर्ष त्रिगर्त कांगड़ा घाटी उत्सव-2019 हर्षाेल्लास के साथ मनाया जा रहा है इसका शुभारंभ पर नूरपुर मे 1 नवंबर 2019 से किया गया है जैसे कि आप जानते हैं कि 1 नवंबर 1966 को हिमाचल का गठन हुआ था । दूसरा कार्यक्रम देहरा में ,तीसरा कार्यक्रम कांगड़ा में कार्यक्रम तथा पालमपुर में चौथे कार्यक्रम का अयोजन किया गया है । भाषा एवं संस्कृति विभाग का हमेशा प्रयास रहता है कि नवोदित कवियों ,साहित्यकारों को मंच प्रदान करना तथा अपनी संस्कृति संरक्षण और समर्वधन करना । त्रिलोक सूर्यवंशी ने कहा कि 8 नम्बर को त्रिगर्त कांगड़ा घाटी उत्सव-2019 का समापन प्रधानमंत्री के समक्ष एक नृत्य नाटीका प्रस्तूत कर किया जाएगा । नाटी में प्रदेश के लगभग 150 कलाकार भाग लेगे ।