अग्रणी खाद्य कंपनी क्रिमिका फूड्स ने धर्मशाला में आयोजित ग्लोबल इनवेस्टर्स मीट में मौजदूगी दर्ज कर खाद्य प्रसंस्करण उद्योग के लिए दरवाजे खोल दिए हैं। क्रिमिका ने इसी वर्ष फरवरी में हिमाचल सरकार के प्रोत्साहन से करीब एक सौ करोड़ रुपये का निवेश कर ऊना जिले के टाहलीवाल में लगभग 55 एकड़ क्षेत्रफल में फैले क्रिमिका मेगा फूड पार्क का उद्घाटन कर देवभूमि में दस्तक दी थी। यह पार्क राज्य सरकार के उस उद्देश्यपूर्ति में खरा उतर रहा है जिसमें किसानों, प्रोसेसरों और रिटेलरों को एक साथ लाकर ग्रामीण और कृषि क्षेत्र में रोजगार के अवसर पैदा किए जा रहे हैं और किसान वर्ग को सशक्त और प्रदेश को आर्थिक उन्नति प्रदान की जा रही है यह बात क्रिमिका फूड्स इंस्डट्रीज के डीजीएम् मार्किटिंग विवेक पाठक ने बताया कि फूड पार्क लिंकेज प्रयासों के माध्यम के असंख्य किसानों को सीधा लाभ पहुँच रहा है उन्होंने सरकार का आभार व्यक्त किया जिससे प्राथमिक प्रसंस्करण , स्टोरेज और ट्रांसपोर्टेशन के लिए माडर्न इंफ्रास्ट्रकचर प्रदान करवाने ने मदद मिली उन्होंने इस बात पर भी बल दिया कि ऐसे ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट का आयोजन देश के हर भाग में करवाने चाहिए जिससे प्रगति कि राह पर सरकार और उद्योग सांझा किये विचारों को अमलीजामा पहना सके