सिंचाई एवं जनस्वाथ्य मंत्री, महेंद्र सिंह ठाकुर ने पालमपुर में सिंचाई एवं जनस्वाथ्य विभाग धर्मशाला जोन की बैठक में मुखातिथि के रूप में की शिरकत, कहा भारत सरकार ने परियोजना के प्रथम चरण में न्यू विकास बैंक के माध्यम से 700 करोड़ रुपये के वित्तिय पोषण की संस्तुति की, ‘‘हर घर को नल से जल योजना’’ के प्रभावी कार्यान्वयन पर दें सिंचाई एवं जनस्वाथ्य मंत्री, महेंद्र सिंह ठाकुर ने पालमपुर में सिंचाई एवं जनस्वाथ्य विभाग धर्मशाला जोन की बैठक में मुखातिथि के रूप में शिरकत की । बैठक में जिला कांगड़ा और चंबा में जल शक्ति वृत्त धर्मशाला के अधिकारियों के साथ बैठक कर क्षेत्र में चल रही विकास योजनाओं की समीक्षा की । मंत्री ने कहा कि आंशिक रूप से कवर बस्तियों को पूर्ण पेयजल सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए महत्वकांक्षी परियोजना भारत सरकार को भेजी गई थी। भारत सरकार ने परियोजना के प्रथम चरण में न्यू विकास बैंक के माध्यम से 700 करोड़ रुपये के वित्तिय पोषण की संस्तुति की है। इससे 943 गांवों की 2427 ग्रामीण बस्तियां लाभान्वित होंगी। जल शक्ति मंत्री ने परियोजनाओं की प्रगति के बारे में जानकारी ली तथा अधूरे कामों में तेजी लाकर योजनाओं को तय समय में पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जो कार्य शुरू नहीं हुए हैं उन्हें अविलंब शुरू करें। उन्होंने अधिकारियों को कहा कि निर्धारित लक्ष्यों को पूरा करने में यदि कोई अड़चन आती है तो तुरंत उनके ध्यान में लाएं ताकि उनका निराकरण किया जा सके।मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि किसानों की आय को दोगुना करने के लिए प्रधानमंत्री का 2022 का संकल्प है जिसके तहत प्रदेश मे शिवा नाम से योजना चलाई गई है इस के तहत एशियन डेवलपमेंट बैंक से 18751 करोड़ व दूसरी 1688 करोड़ रूपये की योजनाए पास हुई है । शिवा योजना में 17 कलस्टर उसमें डाले गए है शिवा परियोजना में किसानों एवं बागवानों को स्ंिप्रकलर व ड्रिप सिंचाई की सुविधा प्राप्त होगी। उन्होंने अधिकारियों को योजना के तहत कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने मेजर परियोजनाओं को जल शक्ति विभाग व उद्यान विभाग को मिलकर कार्य करने के निर्देश दिए। सिचांई से सम्बधित योजना को आईपीएच विभाग करेगा और बागवानी सम्बधित योजना को बागवानी विभाग करेगा । मंत्री ने कहा कि ‘‘हर घर को नल से जल योजना’’ के तहत हर घर के मुखिया को पानी को कनेक्शन मिलेगा और वह आधार कार्ड से लिंक होगा और मंत्री ने विभाग के अधिकारियो को कहा कि पीने के पानी के नलके का कनेक्शन सवा इंच की पाइप से ही दिया जाए इससे नीचे नही इसके उपर हो सकता है ।