काँगड़ा : प्रदेश की दो विधानसभा सीटों धर्मशाला व पच्छाद उपचुनाव के लिए आज सुबह आठ बजे से मतदान जारी है। शुरुआती दौर में मतदान की रफ़तार धीमी रही । धर्मशाला कम्युनिटी हॉल मतदान केंद्र पर बूथ नंबर 7 में VVPAT में तकनीकी खराबी आने के कारण मतदान देरी से शुरू हुआ। 11 बजे तक धर्मशाला में 21.07 प्रतिशत वोटिंग हुई है । बीजेपी कैंडिडेट विशाल नैहरिया ने सिद्धपुर स्थित बूथ नंबर 36 में अपना वोट डाला। पत्रकारों से बातचीत में विशाल नैहरिया ने कहा कि कार्यकर्ताओं ने मेहनत की है। प्रचार के दौरान जनता का सहयोग और आशीर्वाद मिला है। ऐसे में निश्चित तौर पर हमारी ही जीत होगी। उम्मीदवारों सहित सात प्रत्याशी चुनाव मैदान में है आज डाले गए मतों की गिनती 24 अक्टूबर को होगी। धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र में कुल 82062 मतदाता हैं। जबकि यहां 88 पोलिंग बूथ स्थापित किए गए हैं, जिनमें 10 संवेदनशील व 4 अति संवेदनशील हैं। सभी पोलिंग बूथों में वृद्धों व दिव्यांग मतदाताओं की सुविधा के लिए व्हील चेयर उपलब्ध करवा दी गई हैं। धर्मशाला में 88 मतदान केन्द्र स्थापित किये गये हैं और इन सभी मतदान केन्द्रों में यह सुविधा उपलब्ध करवाई गई है।
निर्वाचन अधिकारी धर्मशाला डॉ हरीश गज्जू ने कहा कि आज सुबह 6:30 बजे से माक पोल शुरू किया गया था। उन्होंने कहा कि पांच स्थानों से वीवी पैड में दिक्कत की शिकायत प्राप्त हुई है, जबकि दो स्थानों से सीयूबी में दिक्कत आई है। उन्होंने कहा कि प्रशाशन द्वारा 4 जगहों पर वीवी पैड को बदला गया है। डॉ हरीश गज्जू ने कहा कि सभी स्थानों पर शांतिपूर्ण मतदान जारी है। उन्होंने लोगो से मतदान में बढ़ चढ़ कर भाग लेने का आग्रह किया और राष्ट्र निर्माण में अपनी भागीदारी सुनिचित करने का आग्रह किया।