विधानसभा अध्यक्ष और आईपीएच मंत्री के चुनाव प्रचार पर रोक की मांग, प्रदेश कांग्रेस ने चुनाव आयोग को सौंपा ज्ञापन
कांग्रेस ने पच्छाद उप चुनाव में विधानसभा अध्यक्ष राजीव बिंदल और आईपीएच मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर पर चुनावों में पूरी तरह से प्रचार पर प्रतिबंध की मांग चुनाव आयोग से की है। उप चुनावो में आचार सहिंता के उल्लंघन की शिकायत के बाद कार्रवाई न होने पर सोमावर को कांग्रेस नेताओं ने शिमला में चुनाव आयुक्त के को ज्ञापन सौंपा ओर आईपीएच मंत्री सहित विधानसभा अध्यक्ष और डीसी सिरमौर पर भी जल्द कार्यवाई की मांग की। कांग्रेस का आरोप है कि उप चुनावो में बीजेपी खुलेआम आचार का उलंघन कर रही है। कांग्रेस ने डीसी सिरमौर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के खिलाफ शिकायत की थी, लेकिन अभी तक उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है। कांग्रेस के प्रदेश सचिव हरीकृष्ण हिमराल ने कहा कि बीजेपी के आचार सहिंता का उल्लंघन करने को लेकर चुनाव आयोग को शिकायत भी दी गई लेकिन कोई कार्यवाई अमल में नही लाई गई है।