देहरा विधानसभा क्षेत्र में विभाग की लापरवाही कैसे लोगो की रोजमर्रा की ज़िंदगी पर भारी है इसका अंदाज़ा आप खड्ड में बदल चुकी बढल- वह टोंटा न सड़क को देख कर लगा सकते हो पहली नज़र में देखने पर कोई भी इस सड़क को खड्ड या नाला ही कहेगा. लोगो का कहना है कि इस सड़क की दुर्दशा का सबसे बड़ा जिमेदार लोक निर्माण विभाग देहरा है क्योंकि इस सड़क को बनाने के लिए अगस्त 2017 में ही देहरा के पूर्व विधायक रविन्दर रवि ने बीस लाख रुपए की राशि स्वकृत की थी जिसके बाद लगभग एक साल पहले ही इस सड़क निर्माण का टेंडर अवार्ड कर दिया गया था लेकिन विभाग आज तक इस सड़क का निर्माण कार्य शुरू नही करबा पाया है लोगो का कहना है कि हल्की सी वारिश के बाद यह सड़क बिल्कुल बन्द हो जाती है और आम दिनों में भी इस सड़क पर सफर करना खतरे से खाली नही होता. इस सड़क पर परिवहन विभाग की बमुश्किल दो बसे अपने समय पर आती है इसके अलाबा ज्यादातर लोगों को चार पांच किलोमीटर का सफर पैदल ही करना पड़ता है. स्कूल जाने बाले वच्चो और मरीज़ों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है . स्थानीय लोगो का कहना है की इस संपर्क मार्ग के साथ लगते गॉंवों में कोई भी माता-पिता लड़की विवाह इस गॉंव में नहीं करवाना चाहता।