शिमला, शिमला में एक बार फ़िर ठंड ले बादल छा गए है। बादलों के बीच छन कर आ रही धूप से तापमान गिर गया है। ऊपरी क्षेत्रो में हल्की बर्फ़बारी व निचले क्षेत्रों में बारिश हो सकती है। नतीज़तन प्रदेश ठंड की चपेट में आ सकता है। हाल ही में प्रदेश में हुई बर्फ़बारी एवम बारिश ने पहले ही हिमाचल को ठंड की आगोस में ले रखा है। अब फिर से मौसम का बदलाब ठंड में इज़ाफ़ा कर सकता है।
मौसम केन्द्र शिमला के निदेशक मनमोहन सिंह के मुताबिक़ ये हल्के बादल अभी छाए रहेंगे। ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी व निचले कुछ इलाकों बारिश की संभावना है। आने वाले 4-5 दिनों तक प्रदेश में इसी तरह का मौसम बना रहेगा। जिससे प्रदेश में तापमान गिरेगा व ठंड बढ़ेगी। हाँ इस दौरान किसी तरह का अलर्ट नही है।