ऊना: कैप्टन अमोल कालिया मेमोरियल राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल चिंतपूर्णी वीरवार को स्कूल के प्रांगण में वार्षिक पारितोषिक समारोह का आयोजन किया गया।जिसमें मुख्यातिथि के रूप में चिंतपूर्णी के विधायक बलबीर चौधरी ने शिरकत की।
विधायक के स्कूल पहुंचने पर स्कूल प्रधानचार्य जोगिंदर सिंह व स्कूल स्टाफ के साथ स्कूली छात्रों ने एन एस एस बेंड सहित भव्य स्वागत किया।इसके बाद मुख्यातिथि ने सरस्वती पूजन के साथ दीप प्रज्जलित कर कार्यक्रम को शुरू किया गया।स्कूल प्रधानचार्य व प्रबंधन समिति ने मुख्यातिथि को माता रानी की चुनरी व मोमेंटो देकर सम्मानित किया।इसके बाद स्कूली छात्रों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम में बेहतर प्रस्तुतियां दी गई जिसमें माँ तुझे सलाम,नारी शक्ति,पंजाबी भंगड़ा,स्कॉउट गाइड व देशभक्ति समूह के साथ कव्वाली ,पहाड़ी नाटी, ब्रेक डांस,गिद्दे ने सबका मन मोह लिया।
रंगारंग कार्यक्रम पेश करने वाले छात्रों गीतांजलि, भावना, प्रियंका,जरीना,कोमल,मनीषा, चाहत,गायत्री,देविका,वशु,पायल,