हमीरपुर के कुठेड़ा में हुआ हादसा
हमीरपुर: हमीरपुर के कुठेड़ा का एक 15 साल का बच्चा साथ लगते गांव के चैक डैम में डूबकर गायब हो गया, जिसका अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है। जानकारी के अनुसार 15 साल का आदित्य बीती शााम को अपने दोस्तों के साथ यहां बल्ह गांव के समीप बने चैक डैम में नहाने के लिए गया था, लेकिन बाद में घर वापिस नहीं लौटा। बाद में उसके परिजनों ने पुलिस में भी सूचना दी और स्वयं भी बच्चे की तलाश की, लेकिन अभी तक उसका कुछ पता नहीं चल पाया है।
बताया जाता है कि चैक डैम के पास से उसके वस्त्र व जूते बरामद हुए हैं। ऐसे में पुलिस ने साथ लगती खडड में भी बच्चे की तलाश की, लेकिन उसके बारे में कुछ पता नहीं चल पाय है। बता दें कि बरसात के मौसम में अक्सर स्कूली बच्चे इस चैक डैम में नहाने के लिए पहुंचते हैं और यह काफी गहरा है। शुक्रवार सुबह के समय बच्चे की तलाश में जुटी पुलिस व ग्रामीणों को मौसम खराब होने के चलते दिक्कतें भी पेश आई, लेकिन सर्च आपरेशन जारी रखा गया। यह छात्र हमीरपुर के निजी स्कूल में जमा एक का छात्र है। बच्चे की माता अंजलि ने बताया कि आदित्य वीरवार को सुबह नौ बजे ही घर से निकल गया था, लेकिन देर शाम तक घर नहीं लौटा। बाद में जब उसके दोस्तों से पूछा तो बताया कि हम नहाने गए हुए थे और इसके बाद से उसका कुछ पता नहीं है।