वन विभाग मंडल चम्बा की टीम ने अवैध रूप से लकड़ी की तस्करी कर रहे तीन नेपाली मूल के व्यक्तियों को धर दबोचने में सफलता हासिल की है। वन परिक्षेत्र अधिकारी चम्बा कुलदीप कालिया की अगुवाई में वन रक्षक हितेश्वर, दीपक गुरंग और बहुद्देशीय कार्यकर्ता शालीनी का दल शनिवार सुबह भरमौर चौंक चम्बा के पास गश्त पर था। इस दौरान सामने से तीन नेपाली मूल के व्यक्ति अपने बैगों सहित एक वाहन में से उतरे। जब उन्होंने विभागीय दल को देखा तो वे घबरा गए। उनकी संदिग्ध हरकतों के मद्देनजर विभागीय दल ने उन्हें धर दबोचा। पूछताछ के दौरान उन्होंने अपना नाम छवांग योर्जी लामा, कुन्साड तमांग और पेमा तामांग निवासी जिला हुम्ला नेपाल बताया। विभागीय दल ने उनके बैगों की तलाशी ली। तलाशी लेने पर बैगों में मंदल लकड़ी की कुल 47 गांठें बरामद हुई हैं। साथ ही लकड़ी काटने के लिए इस्तेमाल किए गए औजार जैसे कुल्हाड़ी आदि भी बरामद हुए। बताया जा रहा है कि नेपाली मूल के यह तीनों व्यक्ति लकड़ी को एहलमी जंगल से एकत्रित कर बेचने के लिए सहारनपुर की ओर जा रहे थे। आरओ चम्बा कुलदीप कालिया ने बताया कि इस संदर्भ में पुलिस में मामला दर्ज करवाया गया है। विभाग मामले की जांच में जुट गया है।