जिला चम्बा की पर्यटन नगरी डलहौजी में कैंट मैदान में उपमंडल स्तरीय रेडक्रॉस मेले का आयोजन किया गया। रेडक्रॉस मेले के शुभारंभ मौके पर उपायुक्त एवं अध्यक्ष रेडक्रास सोसायटी चंबा विवेक भाटिया ने बतौर मुख्यातिथि उपस्थिति दर्ज करवाई। उन्होंने रिबन काटकर विधिवत तरीके से रेडक्रॉस मेले का उद्घाटन किया। उन्होंने मेले में विभिन्न शिक्ष्ण संस्थानों, स्वयं सहायता समूहों एवं स्वयंसेवी संस्थाओं द्धारा लगाए गए स्टालों का शुभारंभ एवं अवलोकन भी किया । इस अवसर पर एस डी एम् डलहोजी डा. मुरारी लाल व उनकी पत्नी हेमलता और तहसीलदार राजेश जरयाल ने रेडक्रॉस की आजीवन सदस्यता हासिल की। इस रेडक्रॉस मेले में शहर के विभिन्न शिक्षण संस्थानों स्वयं सहायता समूह और स्वयंसेवी संस्थाओं की ओर से करीब 40 स्टाल लगाए गए थे। इस अवसर पर नगर परिषद डलहौजी की कार्यकारी अधिकारी राखी कौशल, तहसीलदार राजेश जर्याल, गुरु नानक स्कूल के प्रधानाचार्य नवदीप भंडारी व डा. पूनम के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारियों के अलावा स्कूली बच्चे भी उपस्थित रहे।