उपायुक्त चम्बा विवेक भाटिया ने चाइल्ड लाइन से दोस्ती कार्यक्रम के तहत केंद्रीय विद्यालय करीयां में विद्यार्थियों से संवाद किया और विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि बच्चे समाज के भविष्य के निर्माता होते हैं। उनको जीवन मूल्यों पर आधारित शिक्षा प्रदान कर राष्ट्र को मजबूत बनाया जा सकता है। उन्होंने बच्चों से अपने जीवन का लक्ष्य निर्धारित कर उसे प्राप्त करने के लिए निरंतर आगे बढ़ने को कहा। उन्होंने कहा कि हमें समाज के प्रति अपने दायित्व की पूर्ति के लिए हमेशा तत्पर रहना चाहिए तथा नैतिक मूल्यों का पालन भी सुनिश्चित करना चाहिए। भाटिया ने बच्चों से तकनीक का उचित प्रयोग, ठोस तरल अपशिष्ट प्रबंधन सहित कई विषयों पर चर्चा की। इस मौके पर चाइल्ड लाइन समन्वयक कपिल शर्मा ने बच्चों को चाइल्ड हेल्प लाइन 1098 के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर सीडब्ल्यूसी के अध्यक्ष अधिवक्ता अरुण शर्मा, चाइल्ड स्कूल के प्रधानाचार्य पवन कुमार सहित भारी संख्या में बच्चे उपस्थित थे।