खण्ड भटियात की ग्राम पंचायत बलाना के बासा गांव के श्री जगदीश चन्द को शहीद हुये लगभग तीन साल हो गए हैं मगर सरकार द्वारा किए गए वादे अभी तक अधूरे ही पड़े हैं। ज्ञात रहे कि जनवरी 2016 में भटियात की पंचायत बलाना के बासा गांव के जगदीश चंद डीयूटी के दौरान पठानकोट एयरबेस में आतंकी हमले में शहीद हो गए थे। अपनी भारत माता की रक्षा करते हुए उन्होने अपनी जान की परवाह भी नहीं की थी । तब से पंचायत बलाना का बासा गांव शहीद जगदीश चन्द के नाम से जाना जाता है। उस समय भटियात के भाजपा विधायक बिक्रम जरियाल व सांसद शांता कुमार ने इस गांव का दौरा किया था। उस समय सरकार की तरफ से बड़े- बड़े वादे किए गए थे। बासा गांव के लिए पक्की सड़क, पीने के लिए पानी के हैंडपंप की व्यवस्था, मोबाईल टावर व शहीद के नाम का सड़क पर मुख्य द्वार आदि हर सुविधा बासा गांव के लिए उपलब्ध करवाई जाएगी। मगर सरकार के यह सब वादे खोखले दिखाई पड़ने लगे हैं। लोगों का कहना है कि भाजपा कार्यकाल में इस गांव का विकास नहीं हो पाया है। राज्य सरकार व केंद्र सरकार से यहाँ के लोगों को केवल आश्वासन ही मिलते आए हैं। लोगों का कहना है कि 2005 में कॉंग्रेस के विधायक कुलदीप सिंह पठानिया द्वारा इस गांव के लिए कच्ची सड़क का निर्माण करवाया गया था। इस गांव को सड़क से जोड़ कर एक नई दिशा दी गई थी। मगर उसके बाद वर्तमान सरकार नए विकास कार्य तो क्या सड़क की मुरम्मत करवाने में भी असफल रही है। गांव के लोग हर साल अपना पैसा इकट्ठा करके इस खंडर सड़क की मुरम्मत करवाते हैं। बरसात के मौसम में कोई बीमार हो जाए तो पालकी का सहारा लेना पड़ता है या पीठ पर उठाकर मुख्य सड़क तक पहुंचाना पड़ता है। बरसात होने पर सड़क विकराल रूप धारण कर लेती है जहां आने-जाने वाले राहगीरों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। लोगों ने सरकार से आग्रह किया है कि शहीद जगदीश चन्द बासा गांव के साथ सौतेला व्यवहार न करें व इस पिछड़े बासा गांव की ओर ध्यान दें। ।