मंडी जिला के सुंदरनगर शहर के अंतर्गत बीबीएमबी कालोनी स्थित जीरो चौक मार्केट में दुकानदारों की दबंगई आमजन पर भारी पड़ रही है। पिछले लंबे समय से जीरो चौक में दुकानदारों द्वारा अपनी दुकान का सामान आम रास्ते पर मनमानी कर सजाया जा रहा है। इसके कारण मार्केट में सामान खरीदने वाले लोगों को समस्या का सामना करना पड़ता है। इस समस्या को लेकर कई बार लोगों द्वारा प्रशासन व पुलिस को शिकायत की जा चुकी है। लेकिन प्रशासन व पुलिस द्वारा इन दुकानदारों को मात्र चेतावनी देकर अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लिया जाता है। वहीं कुछ ही दिनों के बाद दुकानदारों द्वारा पहले की तरह मनमर्जी कर अपनी दुकान का सामान खुलेआम रास्ते पर सजा दिया जाता है। बता दें कि सुंदरनगर में जीरो चौक मार्केट की स्थापना बीएसएल प्रोजेक्ट के निर्माण के समय कई वर्षों पहले हुई थी। जीरो चौक मार्केट अत्यधिक संकरी गलियों में स्थित है जिस कारण पहले की लोगों को वहां गुजरने में मुश्किल आती है। लेकिन इस प्रकार से दुकानदारों द्वारा मनमानी कर दुकान का सामान बाहर सजा दिया जाता है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन व पुलिस से इन दुकानदारों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की गुहार लगाई है।