धर्मशाला को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई भाजपा ने, बोले मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर
धर्मशाला प्रदेश का एक महत्वपूर्ण स्थल है, पर्यटन हो, राजनीति हो या फिर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान की बात हो, धर्मशाला सभी पहलुओं से अति महत्वपूर्ण है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र के बगली में पार्टी प्रत्याशी विशाल नेहरिया के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि धर्मशाला को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान भाजपा ने ही दिलाई है। अनुराग ठाकुर ने क्रिकेट स्टेडियम और अब इन्वेस्टर मीट धर्मशाला को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलवाने वाले कदम हैं। उनका कहना था कि कांग्रेस ने यहां के लिए स्वीकृत सीयू को सिर्फ जमीन तलाशने में ही 10 साल लगा दिए, जबकि बीजेपी ने सरकार बनने के बाद इसका शिलान्यास करके दिखाया। सीएम ने कहा कि अमूमन चुनाव सरकार बनाने के लिए होते हैं, लेकिन इस वक्त हमारी दिल्ली और शिमला में सरकारें हैं। इसलिए हमें अब सरकार नहीं बल्कि सरकार के साथ चलने वाला, विकास करवाने वाला साथी चाहिए। इसलिए लोग अपने काम और क्षेत्र के विकास को देखते हुए बीजेपी प्रत्याशी को विजयी बनाएं।