पच्छाद व धर्मशाला में भाजपा पहले भी जीती थी, अब भी यह सीटें भाजपा की
सिरमौर जिला के पच्छाद में चुनावी दौरे पर जाते समय कुछ देर के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सोलन में रुके और पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत की। उन्होंने कहा कि वह प्रत्येक चुनाव को चुनौती की तरह लेते हैं। उनका कहना था कि पच्छाद और धर्मशाला में भाजपा ने पहले भी जीत हासिल की थी और अब भी जीत हासिल करेंगे। दोनों हलकों में बदलते समीकरण और बागियों के बारे में उन्होंने कहा कि चुनावों में बेशक समीकरण बदले हों, लेकिन उनकी जीत सुनिश्चित है और भाजपा एक बार फिर से रिकोर्ड मतों से जीत हासिल करेगी। उन्होंने इस मौके पर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि अपनी हार को सामने देख पूरी तरह से बौखला गई है, इसलिए वह चुनाव अचार संहिता के उल्लंघन के झूठे आरोप लगा रही है। लोक सभा चुनावों में भी कांग्रेस ने ईवीएम को लेकर काफी बवाल किया था, लेकिन उनका यह मुद्दा भी बाद में झूठा साबित हुआ। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि चुनावों के बाद मंत्री मंडल का विस्तार होगा