विभाग द्वारा गोविंद सागर, कोलडैम, गम्भरोला व सीरखड्ड मंे एग्लिंग प्रतियोगिता को आयोजन किया गया, जिसमें बिलासपुर सहित दिल्ली,पंजाब,हरियाणा, चण्डीगढ के 44 एंग्लरों ने भाग लिया।इस प्रतियोगिता में अधिकतम वजन वाली मछली पकडने वाले एंगलर में चण्डीगढ केपारस प्रथम, दिल्ली के शिवकुमार दूसरे स्थान पर तथा गुरदासपुर के अब्दुलहवीज तीसरे स्थान पर रहे। जबकि अधिकतम संख्या में मछली पकडने वालेएंग्लरों में चण्डीगढ के सुरेन्द्र प्रथम, दिल्ली के शिवकुमार व मोहालीके अशरफ अलीखान सयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर तथा गुरदासपुर के अब्दुलहाफिस व चण्डीगढ के राजेन्द्र संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रहे। जबकि मत्स्य बिभाग हिमाचल के निदेशक सतपाल मेहता ने बताया की प्रदेश में एंगलिंग को पर्यटन के साथ जोड़ने के भी प्रयास किये जा रहे हैं और अगली बार इस प्रतियोगिता का बडा आयोजन किया जायेगा