घुमारवीं के पास बीच सड़क पर टूटा सीवरेज के चैंबर का ढक्कन दे रहा था हादसों को न्योता शिकायत करने पर तुरन्त हरकत मै आया प्रशासन बताया जा रहा है काफी समय से सड़क के बीचों बीच बना सीवरेज का चेंबर टूटा हुआ था जिससे काफी बार हादसे होते रहते थे !जी हां हम बात कर रहे है घुमारवी शहर में एसडीएम कार्यालय को जाने वाली सड़क मार्ग की जी पुलिस थाना से कुछ दूरी के पीछे बीच सड़क पर पिछले कुछ दिनों से बीच सड़क पर टूटा सीवरेज चैंबर का ढक्कन हादसों को न्योता दे रहा था ।इस टूटे सीवरेज के ढक्कन के बारे में स्थानीय दुकानदारों ने संबधित विभाग के कर्मचारियों को भी अवगत करवाया गया था लेकिन टूटे सीवरेज के ढक्कन के बारे में अवगत करवाने के बाद भी विभाग कार्यवाही करने की हिम्मत नहीं कर पा रहा था और किसी हादसे का इंतजार कर रहा था लेकिन स्थानीय दुकानदारों ने एस डी एम को अवगत करवाकर इस चेंबर को ठीक करवाया गया ओर चेंबर ठीक करवाया गया ताकि कोई हादसा ना हो सके स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि आज चेंबर को प्रशासन द्वारा ठीक कर दिया गया है ओर अब हादसे होने से भी रुक जाएंगे नहीं इस स्थान पर कोई ना कोई हादसा हो जाता है !