घुमारवी उपमड़ल की पंचायत सेऊ के गांव नसवाल मे एक युवक के साथ घर में घुस कर मारपीट का मामला सामने आया है बता दे कि युवक के मामा ने घुमारवीं पुलिस को शिकायत दी है कि मेरा भांनजा रजनीश राणा जो सुबह 13 तारीख को ऊपरी वाली मंजिल पर सोया हुआ था तो घुमारवी क्षेत्र के बाड़ी मझेड़वा गांव के प्रशांत धर्माणी व उसका दोस्त भोला अपनी गांड़ी हि. प्र. 23D 4800 सुबह छ: बजे कें करीब आए और सीधे कमरे में जाकर घुस गए तथा उसके उपर हमला कर दिया व किसी लोहे की चीज से उसपर हमला किया शोर मचाने पर देवराज व नंदलाल ने उनके चुंगल से रजनीश राणा को छुड़वाया है रजनीश राणा को पीठ व अन्य शरीर के हिस्सों पर गंभीर चोटें आईं हैं तथा पुलिस ने युवक का मेडिकल करवाकर जांच शुरू कर दी गई है !घुमारवी थाना पुलिस ने विभिन्न धाराओं 452 ,323,34आई पी सी के तहत मामला दर्ज कर दिया गया है तथा छानबीन की जा रही है ! डीएसपी राजेंद्र कुमार जसवालने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया गया है तथा हर पहलू को ध्यान में रखकर छानबीन की जा रही है ।