बिलासपुर के उप तहसील नम्होल के तहत एन एच शिमला धर्मशाला मार्ग पर राजघाट के पास बने सामुदायिक भवन आजकल अपने बदहाली के आंसू बहा रहा है और और उसकी हालत गिरने की कगार पर आ गई है बता दे 2007 में सामुदायिक भवन का शिलानयास हुआ था और कुछ वर्षों के बाद भवन बन कर तैयार हो गया था जिस के बाद कुछ समय के लिए पंचायत नमहोल कें हवाले किया गया तथा उसके बाद मध्य हिमालय जलागम विकाश परियोजना ने इसे अपना जलागम विकाश कॉडिनेट नमहोल इकाई का कार्यालय बनाया गया
लेकिन मध्य हिमालय जलागम विकाश परियोजना 2017 मै बन्द हो जाने के बाद इस भवन को मध्य हिमालय जलगाम विकाश परियोजना ने वन मण्डल बिलासपुर को हस्तांतरित कर दिया था
लेकिन वन विभाग इस भवन की देख रेख़ करना भूल गया जिसकी आज हालत काफी जर्जर हो गई है और इसकी छत त था दरवाजे खिड़की गिरने की कगार पर है ग्रामीणों का कहना है कि परियोजना बन्द हो जाने के कारण इस भवन की देखरेख नहीं हो पा रही है जिसके चलते आज ये भवन गिरने किं कगार पर है ग्रामीणों ने सरकार त था प्रशासन से मांग की है कि इस भवन की मुरमत करवाई जाए ताकि लाखो रुपए से बना भवन गिरने से बच जाए