सोलन का बघाट बैंक 7 सितंबर को मनाएगा स्वर्ण जयंती समारोह,
सोलन का बघाट को-ऑपरेटिव बैंक 7 सितंबर को अपनी स्थापना के 50 साल पूरे होने पर स्वर्ण जयंती समारोह मनाने जा रहा है। इसके लिए यहां एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर बतौर मुख्यातिथि शामिल होंगे। इनके अलावा विधानसभा अध्यक्ष डा. राजीव बिंदल, सहकारिता मंत्री डा. राजीव सैजल और सांसद सुरेश कश्यप को भी आमंत्रित किया गया है। इस आयोजन को लेकर बैंक के अध्यक्ष पवन गुप्ता ने वीरवार को पत्रकार वार्ता में बताया कि 7 सितंबर 1970 को शहर के 21 लोगों ने महज एक कमरे से 51 हजार की जमापूंजि के साथ बघाट बैंक की शुरुआत की थी। सहकारिता व सहयोग की भावना से कार्य करते हुए आज बघाट बैंक की प्रदेश भर के 5 जिलों में 11 ब्रांच हैं, जिसमें करीब 10 हजार शेयर होल्डर हैं। गुप्ता ने कहा कि निदेशक मंडल व बैंक कर्मचारियों का प्रयास है कि इस संस्थान को सभी लोगों के सहयोग से बुलंदियों पर ले जाया जाए और बैंकिंग क्षेत्र में आम लोगों को बेहतर से बेहतर सुविधाएं प्रदान की जाएं। इस अवसर पर बघाट बैंक के प्रबंध निदेशक केसी शर्मा के अलावा निदेशक मंडल में से पूजा हांडा, अमरप्रीत व केसी कश्यप सहित अन्य भी मौजूद रहे।