बघाट बैंक ने मनाया 50वां स्थापना दिवस, विधानसभा अध्यक्ष डा राजीव बिंदल ने बतौर मुख्यातिथि दी बधाई
सोलन के बघाट बैंक ने अपना 50वां स्थापना दिवस मनाया, जिस अवसर पर यहां एक भव्य समारोह आयोजित किया गया। इसमें विधानसभा अध्यक्ष डा राजीव बिंदल मुख्यातिथि रहे, जबकि खाद बोर्ड के उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम गुलेरिया विशेष अतिथि के तौर पर उपस्थित हुए। इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष ने बैंक प्रबंधन को 50वीं वर्षगांठ और लोगों को बेहतर बैंकिंग सुविधाएं प्रदान करने के लिए बधाई दी। कार्यक्रम में बघाट बैंक के अध्यक्ष पवन गुप्ता सहित निदेशक व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। इस दौरान बघाट बैंक के कुछ संस्थापक सदस्यों को भी सम्मानित किया गया।
----