ऊना: जयराम सरकार द्वारा शुरू की गई जनमंच योजना के तहत जिला ऊना में जनमंच कार्यक्रम का आयोजन किया गया। गगरेट विधानसभा क्षेत्र के दौलतपुर में आयोजित इस जनमंच कार्यक्रम में विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत कर लोगों की समस्याएं सुनी, इस दौरान स्थानीय विधायक राजेश ठाकुर, प्रशासनिक अधिकारी और 32 विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे। इस दौरान लोगों ने मुख्यातिथि के समक्ष अपनी समस्याएं रखी जिनमें से अधिकतर समस्यायों का मौका पर ही निपटारा कर दिया गया तथा शेष समस्यायों को जल्द से जल्द के निपटाने के निर्देश दिए गए। वहीँ इन्वेस्टर मीट को लेकर कांग्रेसी नेताओं द्वारा की जा रही बयानबाजी पर हंसराज ने कांग्रेस को खूब खरी खोटी सुनाई। हंसराज ने कहा कि 50 साल हिमाचल में राज करने पर खुद कांग्रेस ने कुछ किया नहीं और अब जब भाजपा सरकार प्रदेश के हितों के लिए काम कर रही है तो सहयोग की बजाय बिना बजाय बयानबाजी की जा रही है। वहीँ कांग्रेस कार्यकाल में भाजपा द्वारा तैयार चार्जशीट पर हंसराज ने बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि चार्जशीट की जांच चल रही है और एक-दो मंत्रियों के साथ साथ कई अधिकारीयों पर गाज गिर सकती है।
रविवार को जिला ऊना के गगरेट विधानसभा क्षेत्र के दौलतपुर में जनमंच कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। मुख्यातिथि ने जनमंच में गगरेट विधानसभा क्षेत्र सहित ज़िले के अन्य हिस्सों से आये लोगों की शिकायतों व समस्याओं को सुना। कार्यक्रम में स्थानीय विधायक राजेश ठाकुर, डीसी ऊना संदीप कुमार और एसपी ऊना दिवाकर शर्मा भी मौजूद थे, जबकि ज़िले के 32 विभिन्न विभागों के अधिकारी भी वहाँ उपस्थित रहे। प्रशासन द्वारा जनमंच से पहले प्री-जनमंच का भी आयोजन किया गया था।प्री-जनमंच गतिविधियों के दौरान विभिन्न विभागों ने कलस्टर 12 ग्राम पंचायतों में कैंपों का आयोजन किया और इन कैंपों के माध्यम से 9 शिकायतें प्राप्त हुई थी जिनका जनमंच से पहले ही निपटारा कर दिया गया था। वहीँ आज जनमंच के दौरान भी दर्जनों शिकायतें मुख्यातिथि के पास पहुंची विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज ने समस्यायों को ध्यानपूर्वक सुनकर कार्यक्रम में उपस्थित विभागों के अधिकारीयों को निर्देश देकर अधिकतर समस्यायों का मौके पर ही समाधान किया, जबकि अन्य लंबित समस्यायों को संबंधित विभागों द्वारा तय समय सीमा के भीतर निपटारा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। वहीँ हंसराज ने कांग्रेस द्वारा धर्मशाला में होने वाली इन्वेस्टर मीट पर की जा रही बयानबाजी को लेकर पलटवार किया। हंसराज ने कहा कि आजाद हिमाचल के 73 सालों में से 50 साल से अधिक कांग्रेस ने राज किया और अपने कार्यकाल में कांग्रेस ने प्रदेश के लिए कुछ नहीं किया। हंसराज ने कहा कि अब जब जयराम सरकार प्रदेश के लिए बेहतर काम कर रही है तो कांग्रेसी अनाप शनाप बयानबाजी कर रहे है। हंसराज ने कहा कि कांग्रेस आ अपना जनाधार खो रही है जिसका उदाहरण धर्मशाला उपचुनाव में कांग्रेसी उम्मीदवार की जमानत जब्त होना है