आईपीएल और प्रो कबड्डी की तर्ज पर बिग बाऊट बॉक्सिंग लीग आगामी 2 दिसंबर शुरू होने जा रही है जिसमे देश की 6 टीमें भाग लेगी। जिस में भारतीय बॉक्सिंग खिलाड़ियो के साथ विदेशी बॉक्सर भी दम-खम दिखाएंगे। इस लीग में 6 बार की विश्व चैंपियन एम.सी मैरीकॉम एनसीआर पंजाब रॉयल्स टीम की सदस्य बनी है वही सबसे बड़ी बात है कि हिमाचल प्रदेश के बॉक्सिंग स्टार आशीष चौधरी को भी अडानी गुजरात ने अपना सदस्य बनाया है आशीष चौधरी को अडानी गुजरात ने 2 लाख रूपये में खरीदा है वही सबसे अधिक एम.सी मैरीकॉम को एन.सी.आर पंजाब रॉयल्स ने 15 लाख और हरियाणा के अमित पंघाल को अडानी गुजरात ने 10 लाख में खरीद अपनी टीम का सदस्य बनाया है। वही हिमाचल प्रदेश के सुंदरनगर के जरल गांव से सबंध रखने वाले आशीष चौधरी की 2 लाख रूपये की बोली लगने के बाद हिमाचल के खेल प्रेमियों सहित उन के गांव में खुशी की लहर दौड़ गई है। वही उन की इस उपलब्आधि पर उन के माता पिता भी खुश है आपको बता दें कि आशीष चौधरी मौजूदा समय में तहसील कल्याणकारी अधिकारी के रूप में मंडी जिला के लडभड़ोल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
जहां इस लीग में महिला मुक्केबाज भाग लेगी तो पुरुष मुक्केबाज भी अपना दमखम दिखाएंगे। बिग बाऊट लीग ड्राफ्ट में 6 टीमों के मालिकों ने भाग लिया। हर टाइम में 5 पुरुष और 2 महिला खिलाड़ी शामिल किये गए है। इन टीमों को अधिकतम 3 विदेशी खिलाड़ी अपनी टीम में शामिल करने की छूट थी इस लिहाज से कुल 42 खिलाड़ियों को विभिन्न टीमों में चुनने का अवसर मिला है इसमें 11 देशों के 16 खिलाड़ी शामिल हैं लीग में ओलंपिक और विश्व चैंपियन की कई पदक विजेता भी चुने गए हैं इस लीग में 51, 52, 57, 60, 69, 75, 91 किलो भार शामिल हैं।
खिलाड़ी आशीष चौधरी ने बताया कि इस लीग में उन्हें अडानी गुजरात टीम ने अपना सदस्य बनाया है वें इस लीग में बेहतर प्रदर्शन करेगे। उन्होंने सभी टीम को स्पोट करने का सभी से आग्रह किया है।