सुंदरनगर : हिमाचल प्रदेश की सड़को पर हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे है ताजा घटना क्रम में मंडी जिला के सुंदरनगर के कांगू में नेशनल हाईवे 21पर एक कार व बाईक में जोरदार टक्कर होने से भाई-बहन गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों की हालात होने के कारण पीजीआई चंडीगढ़ भेज दिया गया है। जानकारी के अनुसार उपमंडल सुंदरनगर की ग्राम पंचायत कांगू में एक ओवरस्पीड बाईक नंबर एचपी-31बी-8384 के चालक ने लापरवाही से ओवरटेक करते हुए विपरीत दिशा से आ रही कार नंबर एचपी-38डी-3825 को जोरदार टक्कर मार दी। दुर्घटना के समय बाईक को सचिन कुमार निवासी सलापड़ तहसील सुंदरनगर जिला मंडी चला रहा था। हादसे में बाईक चालक सचिन कुमार व एक अन्य युवती को गंभीर चोटें आई हैं। स्थानीय लोगों द्वारा घायलों को इलाज के लिए सिविल अस्पताल सुंदरनगर ले जाया गया। जहां दुर्घटना में घायल भाई व बहन को पीजीआई चंडीगढ़ भेज दिया गया है। वहीं दुर्घटना की सूचना मिलते ही मौके पर सलापड़ पुलिस पोस्ट के प्रभारी एएसआई राजेंद्र कुमार ठाकुर ने टीम सहित पहुंच कर छानबीन शुरू कर दी है।
मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी सुंदरनगर गुरबचन सिंह ने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।