शिक्षक दिवस पर 12 अध्यापकों को राज्यस्तरीय पुरस्कार
सोलन : शिक्षक दिवस के मौके पर वीरवार को प्रदेश भर के शिक्षण संस्थानों में छात्रों ने अपने अध्यापकों के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया। इस दौरान कहीं पर रंगारंग कार्यक्रम हुए तो कहीं बच्चों ने अपने अध्यापकों के लिए भाषण, कविताएं व सम्मान स्वरूप अन्य आयोजन किए। इस अवसर पर शिक्षा विभाग ने शिमला में राज्यस्तरीय शिक्षक दिवस मनाया और इसमें प्रदेश के 12 शिक्षकों को राज्यपाल कलराज मिश्र ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज सहित अन्य मौजूद रहे।