डा वाई एस परमार बागवानी एवं वानिकी विवि नौणी मे राज्य वन विकास निगम के अधिकारीयों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। विवि के वन उत्पाद विभाग मे अयोजित इस प्रशिक्षण शिविर के दौरान निगम के अधिकारीयों को चीड़ के पेड़ों से बिरोजा निकालने की नवीनतम तकनीक के बारे मे जानकारी दी गई इस मौके पर राज्य वन विकास निगम के प्रबंध निदेशक बीडी सुयाल निदेशक (दक्षिण) के के कटैक सहित 30 प्रभागीय प्रबंधकों और सहायक प्रबंधकों ने भाग लिया। प्रशिक्षण के दौरान अधिकारीयों को वन उत्पाद विभाग के वनों मे ले जाकर बोर होल तकनीक के बारे मे व्यवहारीक तौर पर अवगत करवाया गया। आपको बता दें कि विवि के वन उत्पाद विभाग द़वारा करीब पंद्रह सालों से इस तकनीक पर शोध किया गया है और इससे काफी अच्छे परिणाम भी देखने को मिले हैं वहीं इस तकनीक के बारे मे बारीकी से जानकारी हासिल करने के बाद राज्य वन विकास निगम के प्रबंध निदेशक बीडी सुयाल ने इस तकनीक को वन विभाग के लिए काफी उपयोगी बताया उन्होने कहा कि ….बाईट- बीडी सुयाल प्रबंध निदेशक राज्य वन विकास निगमप्रबंध निदेशक ने कहा कि बिरोजा निकालने के लिए जहां शुरआती समय मे निगम द्वारा कप एंड लिप मैथड से होता था इससे पेड़ो मे घाव हो जाते थे और हमारे पेड़ डेमेज हो जाते थे और उसके बाद हमने नौणी विवि के दूसरी विधि रिल मेथड को अपनाया जो पूरे प्रदेश मे लागू हो गया था अब हमे रेजिन की इल्ड को बड़़ाना और इसके लिए हमने नौणी विवि द्वारा इजाद की गई बोर होल तकनीक मे काफी बड़ा स्कोप नजर आ रहा है है और आने वाले दिनों मे हम इस तकनीक के लिए अपने स्टाफ को प्रशिक्षित करेंग और साथ ही साथ ठेकेदारों को भी इसका प्रशिक्षण देंगे।