सिरमौर जिला की सबसे ऊंची चोटी चूड़धार में बर्फबारी शुरू हो गई है सुबह सवेरे ही चूड़धार पहुंचे श्रद्धालुओं को भारी बर्फबारी की आशंका को देखते हुए वापस भेज दिया गया है। सीजन के पहले हिमपात के साथ ही अब ठंड ने दी दस्तक दे दी है बर्फबारी के चलते जिला के निचले इलाकों में तापमान गिरने से ठंड बढ़ गई है वही सिरमौर जिला के कई मैदानी इलाकों में हल्की बारिश भी हो रही है। चूड़धार सेवा समिति
के प्रबंधक बाबूराम शर्मा ने बताया कि बर्फबारी को देखते हुएकुछ श्रद्धालु वापिस लौट गए है जबकि कुछ अभी भी चूड़धार में मौजूद है। उन्होंने बताया कि दशमी के दिन डेउठन का पर्व होता है लिहाजा आज बड़ी संख्या में यहाँ श्रद्धालु पहुँचे हुए है।
गौर हो की मौसम विभाग ने पहले ही ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी और निचले इलाकों में बारिश का अलर्ट जारी किया था|