नाहन में दिव्यांगों के उत्पाद खरीदने उमड़ रहे लोग,
नाहन के आस्था स्कूल में दिव्यांग बच्चों द्वारा बनाए गए विभिन्न प्रकार के उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई गई है। इसे देखने व उत्पादों को खरीदने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुँच रहे है। इस दो दिवसीय प्रदर्शनी में आस्था स्कूल के दिव्यांग छात्रों के बनाए कैंडल ,ग्रीटिंग कार्ड, गुलदस्ते व दीए जैसे कई उत्पाद शामिल हैं। स्कूल की प्रिंसिपल कृतिका जोकटा ने बताया कि 2 महीने पहले से दिव्यांग छात्रों को विभिन्न प्रकार की वस्तुएं बनाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा था। इनके बनाए उत्पादों की बिक्री से जो भी धन आएगा वह इन्हीं बच्चों के उत्थान पर खर्च किया जाएगा।