मण्डी का आज छठवां दिन आमरण अनशन पर हो रहा है। प्रशासन की ओर से अभी तक केवल नूरपूर के एसडीएम डॉ सुरेन्द्र ठाकुर ही आमरण अनशन स्थल पर हाल चाल जानने आये और उन्होंने आमरण अनशन पर बैठे लोक बॉडी प्रमुख राजेश सिह पठानिया से आग्रह किया कि वह सिविल अस्पताल मे अपना मेडिकल चैकअप करवा ले और इलाज करवा ले ।लेकिन लोक बॉडी प्रमुख राजेश सिह पठानिया ने कहा मै ठीक हूँ और मुझे कोई बिमारी नही तथा मुझे कोई इलाज नही करवाना है।
छठें दिन नूरपूर से कांग्रेस के पूर्व विधायक अजय महाजन सैंकड़ो कांग्रेस साथियों के साथ फोरलेन लोक बॉडी पठानकोट मण्डी का समर्थन देने पंडाल में पहुँचे।
पूर्व विधायक का कहना है कि आज फोरलेन लोक बाडी पठानकोट मण्डी का आमरण अनशन पर छठा दिन बीत रहा है। पर मौजूदा सरकार कुम्भकर्णी नींद में सोई हुईं है।
अजय महाजन ने कहा कि 2015 को इस फोरलेन पठानकोट मण्डी का शिलान्यास केंद्रीय मन्त्री नितिन गडकरी ने किया था।
महाजन ने सरकार पर यह इल्जाम लगाया की फोरलेन पठानकोट मण्डी के कार्य मे लेट लतीफी के कारण दो लोगों की जान भी चली गई और कई लोग परेशानी के कारण इतने आहत हो चुके कि उन्हे यह भी पता नही चल रहा वह क्या करें।
उन्होंने फोरलेन लोक बाडी पठानकोट मण्डी के लोक बाडी प्रमुख राजेश सिह पठानिया की हिम्मत की तारीफ की और एकजुट हो अपनी परेशनी का हल निकालने के लिए आमरण अनशन पर बैठ कर सरकार को यह जताया है कि हम इन्साफ के लिए कुछ भी कर सकते।
अजय महाजन ने कहा की सरकार अपने किए वायदे को पूरा करे अन्यथा इन फोरलेन पठानकोट मण्डी उत्पीडित को हर स्थिति से स्पष्ट करे ।